हर एक लडकी होती है माँ बाप
की जान।
फेसबुक पर फोटो डालकर
ना करो बदनाम।
क्या पता उस दिन यह
धरती ही हिल जाये ।
जब किसी पेज पर तुम्हारी बहन
की फोटो मिल जाये।
उस दिन आँख से बेबसी के आँसू मत
रोना।
मैँ सच कहता हुँ लोगों अपने जमीर
को मत खोना।"
यह कविता उन फेसबुक के पेज
Admins और लडकोँ के लिये ..
जो किसी लडकी की फोटो चुराकर
अपलोड करके है और पुछते है
कि आईटम
कैसी है ?
इस तरह कि शर्मनाक
पोस्ट आजकल ज्यादा हो रही है।